इंदौर। कलेक्टर ने आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैंं। इन दिनों त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है और वाट्स एप, फेसबुक, सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान बढऩे लगा है।
सोशल मीडिया पर मैसेज, फोटो, वीडियो के साथ ही कई चुटकुले तक बनाकर भेजे जा रहे हैं। इसी बीच कुछ आपत्तिजनक मैसेज, फोटो भी कतिपय तत्वों द्वारा भेजकर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन पर अब सायबर सेल ने नजर कड़ी कर दी है।
कलेक्टर के निर्देशन में ऐसे मैसेज भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन ने भी ऐसे मैसेज पर निगरानी शुरू कर दी है। इन दिनों त्यौहारों के अवसर पर सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो व मैसेज भेजने वालों की प्रतिस्पर्धा लगी हुई है।
इसी बीच कुछ कतिपय तत्वों द्वारा आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो भेजकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
आपत्तिजनक मैसेज, वीडियो या फोटो तत्काल करे डिलीट
प्रशासन ने आपत्तिजनक मैसेज, वीडियो व फोटो पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन उसके बाद भी कोई इस तरह के किसी धर्म, समुदाय विशेष या व्यक्ति के बारे में मैसेज अथवा वीडियो भेजता है तो उसे डिलीट कर देने को कहा गया है।
साथ ही फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो, फोटो या मैसेज को न लाइक और फारवर्ड करने से भी मना किया गया है। इस तरह के मैसेज भेजने वालों की यदि पहचान न हो तो पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई है।
पहले से लागू है धारा 144
कलेक्टर पी. नरहरि द्वारा कुछ समय पहले ही धारा 144 लागू किया गया है। इसके तहत किसी भी स्तर पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है।