Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओलम्पिक चैम्पियन साइकिलिस्ट सांचेज डोप टेस्ट में नाकाम - Sabguru News
Home Latest news ओलम्पिक चैम्पियन साइकिलिस्ट सांचेज डोप टेस्ट में नाकाम

ओलम्पिक चैम्पियन साइकिलिस्ट सांचेज डोप टेस्ट में नाकाम

0
ओलम्पिक चैम्पियन साइकिलिस्ट सांचेज डोप टेस्ट में नाकाम
Cycling: Former Olympic champion Sanchez fails doping test
Cycling: Former Olympic champion Sanchez fails doping test
Cycling: Former Olympic champion Sanchez fails doping test

मेड्रिड। बीजिंग ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्पेन के साइकिलिस्ट सैमुएल सांचेज डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उनके नमूनों की जांच का परिणाम पॉजिटिव आया है और इस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग संघ (यूसीआई) ने इसकी घोषणा की।

सांचेज को नौ अगस्त, 2017 को एकत्रित किए गए नमूने के तहत ‘एडवर्स एनालिटिकल फाइंडिंग (एएएफ) ऑफ जीएचआरपी-2’ का दोषी पाया गया है। यूसीआई की एक स्वतंत्र इकाई डोपिंग रोधी साइकिलिंग संघ (सीएडीएफ) ने नमूनों की जांच की थी।

इस निलंबन के कारण 39 वर्षीय सांचेज इस साल अपनी बीएमसी टीम के साथ स्पेन दौरे में शामिर नहीं हो पाएंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार से हो रही है।

सांचेज ने नशीली दवाओं के सेवन से इनकार करते हुए कहा कि उनके वकील ने उन्हें किसी भी प्रकार की घोषणा करने से इनकार किया है, क्योंकि वह बी-नमूने की जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

सांचेज ने कहा कि यह परिणाम उनके खिलाफ है, पोजिटिव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं 39 साल का हूं और पिछले 19 साल से साइकिलिंग कर रहा हूं। मैं ऐसा क्यों करूंगा?