Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cyclone vardha : Chennai schools, colleges closed
Home Tamilnadu Chennai चक्रवात ‘वर्धा’ की दहशत से कार्यालय-स्कूल बंद किये गए

चक्रवात ‘वर्धा’ की दहशत से कार्यालय-स्कूल बंद किये गए

0
चक्रवात ‘वर्धा’ की दहशत से कार्यालय-स्कूल बंद किये गए
cyclone vardha : Chennai schools, colleges closed
cyclone vardha : Chennai schools, colleges closed
cyclone vardha : Chennai schools, colleges closed

हैदराबाद। चक्रवात वर्धा के कारण तमिलनाडु के कई इलाकों में सोमवार को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा थिरूवल्लुवर और कांचीपुरम के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

हालांकि चक्रवाती तूफान फिलहाल चेन्नई से 370 किलोमीटर और मछिलीपत्तनम्म से 820 किमी. दूर पूरब में स्थित है लेकिन आंध्र प्रदेश तट से लगता समुद्र लगातार अशांत बना हुआ है।

चक्रवाती तूफान ‘वर्धा’ के अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी के तट को पार कर जाने की संभावना है। यह तूफान 18 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चेन्नई की ओर बढ़ रहा है। अगले 36 घंटे के दौरान इसके और तीव्र होने की आशंका है।

एनडीएमए का कहना है कि कल शाम तक यह अपनी तीव्रता के शिखर पर रहेगा। इसके चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है।

ताजा समाचार मिलने तक इसकी दिशा चेन्नई की ओर बढ़ रही है और आंध्र के सुल्लुर्पेट और चेन्नई के बीच तट पर जाने की आशंका है। चेन्नई और नेल्लोर के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक तूफ़ान से निपटने की सारी तैयारियां हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से चेन्नई तटवर्ती प्रान्त पर निगरानी बढ़ा दी गयी है।

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने निर्देश दिए कि नकदी और खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडार बनाए रखें। मौसम विभाग के अनुसार तटवर्ती प्रान्त में 12 से 18 एमएम की बारिश होने की सम्भावना है और 50-60 किमी. रफ़्तार की तेज हवा तबाही मचा सकती है। तटवर्ती प्रान्तो के कुछ गांव में लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है।