Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Czech film director Jiri Menzel selected for Lifetime Achievement Award
Home Entertainment Dil Ki Baat लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चेक फिल्म निर्देशक जिरी मेंजेल का चयन

लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चेक फिल्म निर्देशक जिरी मेंजेल का चयन

0
लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चेक फिल्म निर्देशक जिरी मेंजेल का चयन
Czech film director Jiri Menzel selected for Lifetime Achievement Award
Czech film director Jiri Menzel selected for Lifetime Achievement Award
Czech film director Jiri Menzel selected for Lifetime Achievement Award

तिरूवनंतपुरम। विश्व के प्रख्यात चेक फिल्म निर्देशक जिरी मेंजेल को इस साल केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

मेंजेल एक जाने माने निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक हैं। उनकी फिल्मों में अक्सर व्यंग्य के साथ विश्व का एक मानवतावादी नजरिया और प्रेरणादायी छायांकन देखने को मिलता है।

अपनी पहली फीचर फिल्म ‘क्लोजली वाचड ट्रेन्स’ से उन्हें 1967 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में अकादमी पुरस्कार दिया गया था।

मेंजेल की विवादित फिल्म ‘लार्कस ऑन ए स्ट्रिंग’ 1969 में बनी थी लेकिन शुरूआत में इस पर चेकोस्लोवाकिया सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। वामपंथी शासन समाप्त होने के बाद आखिरकार 1990 में यह फिल्म प्रदर्शित हुई।