नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार अब दादरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने पर सहमत हो गई है। सरकार ने यह फैसला फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद लिया है जिसमें संकेत मिला है कि अखलाक के घर से मिले मांस का सैंपल बीफ हो सकता है।
सरकार ने गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश को एक सील बंद लिफाफे में अखलाक के घर में बन रहे मांस की मथुरा पशुचिकित्सा कॉलेज की जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सरकार को 6 अप्रेल तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। दादरी हत्याकांड की सीबीआई जांच को गैर जरूरी बताने वाली अखिलेश सरकार अब फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गई है।
प्रदेश सरकार ने यह कदम कुछ हिंदू संगठनों द्वारा 10 अप्रैल को महापंचायत करने की धमकी के मद्देनजर उठाया है। इन संगठनों ने मथुरा फॉरेंसिक रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करने की स्थिति में महापंचायत करने की धमकी दी थी।
अखलाक के घर से मिले मांस को पहले दादरी के राजकीय पशु चिकित्सालय में जांच के लिए भेजा गया था। इस जांच रिपोर्ट में मांस को मटन बताया गया था। हालांकि अंतिम परिणाम के लिए उसे मथुरा स्थित लैब में भेज दिया गया था।