मुंबई। मुंंबई सहित महाराष्ट्र के अनेक जिलों में रविवार को गोविंदा की धूम रही। लोगों ने गोविंदा में बढ-चढकर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में दही हंडी बांधते समय जहां गणेश अनंता पाटिल नामक गोविंदा की मौत हो गई है, वहीं दही हंडी फोडते समय 64 गोविंदाओं के घायल होने का समाचार है।
घायल गोविंदाओं का इलाज केईएम अस्पताल, सायन अस्पताल , राजावाडी अस्पताल और कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में हो रहा है। हालांकि कुछ गोविंदाओं का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोविंदा का आयोजन किया जाता है। इस गोविंदा में लोग बढचढकर हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष मुंबई हाईकोर्ट की सख्ती और सरकार की लपरवाही से गोविंदा का भव्य आयोजन पिछले वर्ष जैसे नहीं हो पाया है।
पांच-छह थर ही लगे दही हांडी फोडने के लिए, हालांकि लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। अनेक मंडलों ने सूखा की वजह से गोविंदा नहीं मनाया और अपनी जमा राशि मुख्यमंत्री राहतकोश में किसानों के सहायतार्थ दान कर दिया है।
इसके बावजूद जगह-जगह दही हंडी बांधी गई और गोविंदाओं ने दही हंडी फोडी। दही हंडी फोडते हुए जहां 64 गोविंदाओं के घायल होने का समाचार है, वहीं गणेश पाटिल नामक गोविंदा की मौत हो चुकी है । घायल गोविंदाओं केईएम अस्पताल, सायन अस्पताल, राजावाडी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों में हो रहा है।