चेन्नई। भारत बेंज ब्रांड के तहत भारत में भारी वाहन बनाने वाली कंपनी डेलमर इंडिया कर्मशियल व्हीकल को भारतीय बाजार में भारत स्टेज 4 (बीएस4) हैवी ड्यूटी ट्रक पेश करने की घोषणा की है।
Mercedes-Benz के ए और बी-क्लास मॉडल का ‘नाइट एडीशन’ लॉन्च, कीमत…
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरिक नेसेल्हाउफ ने नये ट्रक पेश करते हुये कहा कि पांच वर्ष से भी कम अवधि के भीतर उनकी कंपनी ने अपने सभी वाहनों को बीएस4 में बदला है और इन ट्रकों के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीएस थ्री के मूल्य पर ही बीएस4 के ट्रक भी मिलेंगे।
डैमलर इंडिया ने ऑल-न्यू भारतबेंज ट्रक लांच किया
उन्होंने कहा कि प्रोफिट टेक्नोलाजी टैगलाइन के साथ पेश किये गये ये नये ट्रक उत्पादकता, दक्षता और सुरक्षा के मामले में अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ हैं। इन बीएस4 वाहनों में नए ट्रक के साथ ही निर्माण ट्रक और ट्रेक्टर भी शामिल है।
Honda CBR 1000 RR Fireblade की बुकिंग शुरू
HOT NEWS UPDATE देखे इन लड़कियों के हॉट लुक्स
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE