अजमेर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) के द्वारा 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि 10 दिवसीय डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट मैंकिग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पुष्कर, घूघरा,किशनगढ़, रलावता, खूटिया, जालिया, लोडियाना, बिजयनगर के 27 पशुपालको को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में जिला अग्रणी प्रबंधक आरसी टेलर, बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर के मुख्य अतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सफल उद्यमी बनें तथा बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
अच्छे उद्यमी जो स्वरोजगार करने हेतु बैंक से ऋण लेता है और कार्य के द्वारा आय अर्जित कर बैंक को समय पर ऋण की किश्त अदा करता है।
इस प्रकार की उद्यमियों को बैक सदैव सहयोग प्रदान करता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। तत्पश्चात् संस्थान में संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया। इस दौरान एफ.एल.सी.सी. एम.एम.शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।