अलवर। किशनगढबास थानांतर्गत ग्राम सांथलका में दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारने व दूल्हे के गले से रूपयों की माला तोडऩे तथा बारात के साथ मारपीट करने के मामले मे ग्राम सांथलका निवासी गणपत राम ने मामले को लेकर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी अनुसार 12 मई की रात्रि को करीब 9 बजे ग्राम सांथलका में दलित परिवार के गणपत राम पुत्र जगराम मेघवाल की पुत्री की शादी में ग्राम नौगांवा से आई बारात जब निकासी तथा फैरों के लिए लडक़ी वालों के घर के लिए जा रही थी, तो उसी समय उसी ग्राम कांकरा निवासी वीरपाल पुत्र लिखराम गुर्जर अपने 10-12 साथियों के साथ ट्रेक्टर मे सवार होकर आया।
इन लोगों ने बारात को रोक दिया व दूल्हे को घोड़ी से उतारकर उसके गले से करीब 51 हजार रुपए की मालाओं को तोडक़र ले गए तथा जाति सूचक गालियां व बदूक की नोंक पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर दो घन्टे बाद पंहुची तथा आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इनका कहना है
दूल्हे को घोड़ी से उतारने का कोई मामला नहीं है, ग्राम नौगांवा से सांथलका जा रही बारात के आगे जा रहे ट्रेक्टर के द्वारा साईड नहीं देने का मामला था जिससे ट्रेक्टर चालक व बारातियों मे कहासुनी हो गई थी, पुलिस ने शान्ति भंग के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार तथा ट्रेक्टर को जब्त किया गया था।