मुंबई। नवी मुंबई के नेरूल क्षेत्र में एक दलित प्रेमी की हत्या प्रेमिका के परिवार वालों द्वारा किए जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस उप निरीक्षकों योगेश माने और सोनाली राजगुरु को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नवी मुंबई के नेरूल में दलित लडके की हत्या का मामला विधानसभा में गूंजा और विपक्षी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि नेरूल की एसबीआई कॉलोनी में स्वप्निल सोनावणे नामक दलित युवक रहता था। इसका प्रेम प्रसंग आगरी समाज की एक 14 वर्षीय लडकी से चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर लडकी के भाई व परिवार वालों ने दलित लडके के घर पहुंचकर धमकी दी थी।
इसके बाद जब सोनावणे का परिवार माफी मांगने पहुंचा तो वहां पर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान स्वप्निल घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले मेें कार्रवाई करने में नेरूल पुलिस थाने के दो पुलिस उप निरीक्षकों योगेश माने और सोनाली राजगुरु ने लापरवाही बरती।
इस घटना से जहां नेरूल सहित नवी मुंबई में तनाव की स्थिति बन गई है। वहीं तनाव को देखते हुए शहर में पुलिस जवानों को तैनात करके सुरक्षा-व्यवस्था बढा दी गई है। अब दो पुलिस उप निरीक्षकों योगेश माने और सोनाली राजगुरु को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।