दमण। दमण दीव में अनेक पर्यटन स्थल 31 अक्टुूबर से वाई-फाई फ्री होंगे। दमण दीव आईटी विभाग और बीएसएनएल इस काम को तेजी से पूरा करने में लगा है। इसमें एक दिन में 300 एमबी तक फ्री मिलेगी।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के उपसचिव चार्मी पारीख ने बताया कि प्रशासक प्रफुलभाई पटेल के मार्गदर्शन में आईटी विभाग द्रारा दमण दीव के अनेक पर्यटन स्थलों पर वाईफाई फ्री किया जा रहा है।
दमण के दमण फोर्ट,पारगोला गार्डन फोर्ट, बोम चर्च, मोटी दमण जेटी, देवका बीच, मरवड अस्पताल, सोमनाथ टेम्पल, नानी दमण जेटी, मोटी दमण चर्च, जेमपोर बीच सहित दीव में नागआ बीच, खुखरी, बंदर चौक, जालदर गेस्ट हाउस, नागवा बीच फेस 2 पर वाईफाई की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसमें 2 से 4 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। एस मोबाइल धारक एक दिन में 3 सौ एमबी डाटा उपयोग कर सकता है। उपसचिव चार्मी पारीख ने बताया कि वर्तमान समय में सांसद आदर्श गांव परियारी में वाईफाई फ्री किया है जिसमें 50 एमबी तक का डाटा दिया जा रहा है।
भारत सरकार डिजिटल इंडिया के तहत यह कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दमण दीव में भारत सेवा संचार निगम के साथ मिलकर यह कार्य शुरु कर दिया है।
इसके साथ बीएसएनएल के नेटवर्क जहां कमजोर है वहां टावर लगवाकर मजबूत किया जा रहा है। दमण दीव में पर्यटको की संख्या बढे उसके लिए यह कार्य किया जा रहा है। पर्यटकों के साथ दमण दीव के स्थानीय युवाओं को भी इस वाई-फाई नेट सुविधा से लाभ मिलेगा।