दमोह। फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले को लेकर एक युवती ने पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह से शिकायत की थी।
मामले से जुड़े आरोपी का पता लगाने में पुलिस को आधुनिक तकनीक का सहारा भी लेना पड़ा जिससे उसका मोबाइल नंबर व निवास का पता चल सका। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने उक्त मामले में आरोपी का पता लगाने व गिरफ्तार करने के लिए बटियागढ़ के थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल को निर्देश दिए थे।
मामले के खुलासे में सबसे बड़ी परेशानी आरोपी का मोबाइल और सिमों सहित आईडी का बार-बार बदलना जाना रहा है। जांच के समय टीआई पटेल को जानकारी लगी कि आरोपी का स्थान जबलपुर के आसपास का है। वे सहयोगी स्टाफ के साथ रवाना हुए और आरोपी श्रेयांस जैन उर्फ अल्लू को चार मोबाइल व कई सिमों सहित दबोच लिया।
उक्त संबध में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बताया कि युवती के शिकायत पर 12 फरवरी 2017 को आईटी एक्ट की धारा 67, 468 व 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को कम समय में ही गिरफ्तार करने पर उन्होंने टीआई पटेल की तारीफ की।
सूत्रों की माने तो आरोपी के रिश्तेदार दमोह में ही निवास करते हैं। युवती की फोटो कुंडलपुर के धार्मिक आयोजन में खींचने की बात आरोपी ने बताई है। उक्त मामले का खुलासा कर आरोपी को अरेस्ट करने वाले टीआई पटेल का कहना है कि भले ही अपराध करने के सौ रास्ते हों पर पकड़ने के भी एक सौ एक रास्ते हैं।