Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डांस मास्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक - Sabguru News
Home Business Auto Mobile डांस मास्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक

डांस मास्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक

0
डांस मास्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक
Dance Master Ramo D'Souza purchased this luxurious bike from Ducati
Dance Master Ramo D'Souza purchased this luxurious bike from Ducati
Dance Master Ramo D’Souza purchased this luxurious bike from Ducati

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसुज़ा ने हाल ही में डुकाटी की शानदार तेज़-रफ्तार बाइक Super Sport S खरीदी है।  रेमो द्वारा खरीदी गई डुकाटी Super Sport S स्टार व्हाइट कलर की है और इस मॉडल का प्रिमियम वर्ज़न है।  यह सुपर स्पोर्ट मॉडल की सबसे आरामदायक और पूरी तरह ढंकी हुई बाइक है।  सुपरस्पोर्ट एस की एक्सशोरूम कीमत 13.39 लाख रुपए है।  रेमो ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा लिया है,  दिलचस्प है कि रेमो की तरह डुकाटी सुपरस्पोर्ट एस भी कई तरीके से बेहतरीन है जैसे – सिटी बाइक, ट्रैक टूल और स्पोर्ट्स टूरर।  डुकाटी ने इस बाइक को बेहद आरामदायक बैठक और बाइक चलाते वक्त काफी आसानी हो, इस हिसाब से बनाया गया है।  नए और अनुभवी राइडर्स इस बाइक को आसानी से चला सकते हैं।

डुकाटी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और एस में लॉन्च किया था बाइक में पूरी तरह अडजस्ट होने वाले ओहलिन्स सस्पेंशन के साथ डुकाटी क्विशिफ्टर और पिछली सीट कवर स्टैंडर्ड दिया है। इस बाइक में दमदार 973cc का टेस्टाट्रेटा 11-डिग्री, L-ट्विन सिलेंडर, डेज़्मोड्रमिक, लिक्व्डि कूल्ड इंजन दिया गया है।  यह इंजन 9000 rpm पर 110 bhp पावर और 6500 rpm पर 93 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ऑटोमोबाइल से जुडी लेटेस्ट और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें