Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फरहान की फिल्म में काम करेंगी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फरहान की फिल्म में काम करेंगी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम

फरहान की फिल्म में काम करेंगी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम

0
फरहान की फिल्म में काम करेंगी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम
'dangal girl' Zaira Wasim to work in Farhan akhtar's next
'dangal girl' Zaira Wasim to work in Farhan akhtar's next
‘dangal girl’ Zaira Wasim to work in Farhan akhtar’s next

मुंबई। विवादों में आई दंगल गर्ल जायरा वसीम को लेकर ताजा खबर मिली है कि अब वह मुंबई में ही सैटेल होने जा रही हैं। एक और खबर सूत्रों के हवाले से मिली है कि फरहान अख्तर की कंपनी में जायरा वसीम को कास्ट किया गया है।

दूसरी ओर, बॉलीवुड उनके साथ आ खड़ा हुआ है। आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी के हवाले से खबर मिली है कि जायरा को मुंबई में सैटेल करने के लिए आमिर खान की टीम बांद्रा में उनके लिए घर की तलाश में जुट गई है।

संकेत इस बात के भी मिल रहे हैं कि आमिर खान अपनी ही कंपनी में जायरा को लेकर एक और फिल्म बनाएंगे। दंगल में गीता के बचपन का रोल करने वाली कश्मीरी कलाकार जायरा वसीम के बचाव में आमिर खान भी आगे आए हैं और उनका साथ देने की घोषणा की है।

दंगल में पहलवानी वाला किरदार निभाने को लेकर कश्मीर के अंदर जब जायरा वसीम की आलोचना होनी शुरू हुई, तो उनको सोशल मीडिया पर तंग किया जाने लगा।

खास तौर पर शनिवार को कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ जायरा की मुलाकात के बाद जब उनको मुख्यमंत्री ने लोगों के लिए रोल मॉडल कहा, तो अचानक उनकी आलोचना के सुर इतने तेज होने लगे कि उनको फेसबुक पर माफीनामा जारी करना पड़ा और कश्मीर के लोगों की संंवेदनाओं को ठेस पंहुचाने के लिए जायरा को माफी मांगनी पड़ी।

आमिर खान से लेकर अनुपम खेर, महेश भट्ट और जावेद अख्तर सहित तमाम बॉलीवुड की हस्तियों ने वसीम का साथ देते हुए कहा है कि उनको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हर कोई उनका साथ देगा।

आमिर ने कहा है कि उनको परेशान करना गलत है। जावेद अख्तर और अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो जायरा पर प्रेशर बना रहे हैं।