Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का संकल्प करें: डांगी – Sabguru News
Home Latest news समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का संकल्प करें: डांगी

समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का संकल्प करें: डांगी

0
समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का संकल्प करें: डांगी
Reodar. bjp state seceratery neeraj dangi gives award to meritorious students of meghwal samaj
Reodar. bjp state seceratery neeraj dangi gives award to meritorious students of meghwal samaj

रेवदर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नीरज डांगी ने कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य को यह संकल्पित होना पडेगा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करें। वे रेवदर स्थित मेघवाल समाज छात्रावास में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि समाज को आगे लाने में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। शिक्षित एवं संस्कारित समाज का निर्माण करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि राजनीति ही हर क्षेत्र की धुरी है। राजनीतिक क्षेत्र में समाज को एकजुटता का परिचय देते हुए प्रतिनिधित्व लाने का प्रयास करना होगा। डांगी ने कहा कि जब जब आवश्यकता हुई है, समाज ने अपनी काबिलियत का लोहा राज्य एवं देश में मनवाया है।
डांगी ने समाज के नौजवानों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ साथ राजनीति, समाजसेवा एवं व्यापार के क्षेत्र में आगे आयें और इन क्षेत्रों में आगे बढकर अपनी महत्ती जिम्मेदारी निभायें। मुख्यवक्ता भंवर मेघवंशी ने शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए समाज के विकास पर बल दिया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 90 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महन्त शिवनाथ महाराज का सान्निध्य रहा। जिला कृषि अधिकारी फूलाराम सोलंकी, रामसीलाल, मकावल सरपंच खंगारराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश मेघवाल के विशिष्ठ आतिथि थे।  इस अवसर पर पारूलदेवी, अमराराम मेघवाल करोटी, पूर्व सरपंच गणेश मेघवाल मारोल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमराराम बुनकर, प्रवीण मेघवाल, रेखादेवी, मुकेश रामपुरा, कैलाश मेघवाल भटाणा, रमेश बुनकर मंडार, कानाराम मेघवाल अनादरा, कैलाश डांगी वाडा, अशोक मेघवाल लूणोल, रावताराम मेघवाल, पिन्टू मेघवाल मीठन, महेन्द्र मेघवाल बासन, रतन मेघवाल जीरावल, रमेश मेघवाल मालीपुरा, विष्णु गहलोत तरतोली, लक्ष्मण मेघवाल ओर, दिनेश मेघवाल, महेन्द्र मेघवाल पोसीतरा, नारायण मेघवाल, रेवाराम लूणोल समेत समाज के कई उपस्थित थे।