दांतराई। सिरोही जिले के दांतराई में आयोजित राजपुरोहित समाज के महादेवजी परगना की चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भटाणा ए की टीम विजयी रही।
संयोजक श्रवण पुरोहित के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच भटाणा ए बनाम दांतराई बी के बीच खेला गया जिसमें भटाणा ए ने
पहले टॉस जितकर गेंदबाजी करते हुए दांतराई बी को 10 ओवरों में 52 रन पर ढेर कर दिया।
जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भटाणा ए ने 6 ओवरों में 9 विकेट से विजय हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच रमेश बावली को चुना गया।
दूसरा सेमीफाईनल मैच वराडा बनाम मेरमाण्डवाडा के बीच खेला गया। जिसमें मेरमाण्डवाडा ने पहले टॉस जितकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 88 रन बनाए व जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वराडा की टीम 53 रन पर आल आउट हो गई। जिसमें मेरमाण्डवाडा की 35 रन से विजय हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया। पारी में मैन आफ द मैच पंकज पुरोहित को चुना गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच भटाणा ए बनाम मेरमाण्डवाडा के बीच खेला गया। जिसमें भटाणा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए मेरमाण्डवाडा की टीम को 12 ओवरों में 56 रन पर सिमट लिया। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भटाणा ए ने 5 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।
मैन आफ द मैच चिराग पुरोहित को दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज भरत पुरोहित मेरमाण्डवाडा, बेस्ट बेस्टमैन नेनसिंह पुरोहित, बेस्ट बोल्लर सतीश पुरोहित, अनुशासित खिलाड़ी सुरेश जसवंतपुरा, अनुशासित टीम असावा को पुरस्कार दिया गया।
संयोजक देवकिशन पुरोहित ने बताया कि रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विनोद पी पुरोहित, किरण भाई पुरोहित, सुरेश एस पुरोहित व हितेश भाई पुरोहित द्वारा किया गया।