Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर के MG में PG कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी – Sabguru News
Home Career Education उदयपुर के MG में PG कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

उदयपुर के MG में PG कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

0
उदयपुर के MG में PG कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी

उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला पूर्वार्द्ध में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वहीं अन्तरिम प्रवेश सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को होगा।

प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतर्गत अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत एवं भूगोल प्रत्येक विषय में 40 सीट, मनोविज्ञान (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम) में 20 एवं गृहविज्ञान (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम) में 25 सीट है।

विज्ञान संकाय के अंतर्गत वनस्पतिशास्त्र (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम), प्राणीशास्त्र (स्ववित्तपोषी पाठ्यक्रम) एवं रसायन शास्त्र प्रत्येक में 20 सीट है। वाणिज्य संकाय के अंतर्गत लेखांकन एवं सांख्यिकी, व्यवसायिक प्रशासन एवं बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र प्रत्येक विषय में 40 सीट है।

ऑन लाईन प्रवेश के दौरान समस्त दस्तावेज प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिकाएं अपलोड करना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के लिये आरक्षण प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।