नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और विश्व कप ट्वेंटी (टी)-20 के लिए भारतीय टीम का चयन आगामी पांच फरवरी को किया जाएगा। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति भारतीय टीम का चयन कप्तान धोनी के साथ दिल्ली में करेगी।
भारतीय क्रिकेट कंटोर्ल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि एशिया कप और विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन नई दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाली बैठक किया जाएगा। इस बैठक में राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। भारतीय एकदिवसीय और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी उपस्थित होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमी पर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम आगामी नौ फरवरी से श्रृलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद भारत एशिया कप और फिर विश्व कप टी-20 में हिस्सा लेगा।
एशिया कप पहली बार 20-20 ओवर के प्रारूप में होगा। इससे पहले एशिया कप 50-50 ओवर का होता था। बांग्लादेश इस बार एशिया कप का आयोजन कर रहा है। जबकि विश्व कप टी-20 की मेजबानी भारत करेगा। एशिया कप 24 फरवरी से छह मार्च तक आयोजित होगा। आईसीसी विश्व कप टी-20 की शुरुआत आठ मार्च से होगी।