Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डैटसन लाई गो हैचबैक और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन
Home Business Auto Mobile डैटसन लाई गो हैचबैक और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन

डैटसन लाई गो हैचबैक और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन

0
डैटसन लाई गो हैचबैक और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन
datsun launches special anniversary editions of go go

datsun launches special anniversary editions of go go

डैटसन ने गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं, इनकी कीमत क्रमशः 4.19 लाख रूपए और 4.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इन्हें टॉप वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इन में कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े गए हैं।

क्या आप इस वीडियो को देख़ कर आप अपनी हँसी को रोक सकेंगे?

एनिवर्सरी एडिशन में स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स, सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर एम्बिएंट लाइटिंग, मोबाइल एप और की-लेस एंट्री समेत कई फीचर दिए गए हैं। इनकी कीमत लगभग टी (ओ) वेरिएंट के आसपास है।

कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट इसको जरूर देखे

datsun launches special anniversary editions of go go

datsun launches special anniversary editions of go go

दोनों ही कारों के केबिन और बाहर की तरफ एनिवर्सरी एडिशन की बैजिंग दी गई है, जबकि पीछे की तरफ स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर दिया गया है। केबिन में सीटों, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियरबॉक्स और सेंट्रल कंसोल पर ब्लू कलर हाइलाइटर दी गई है। इन में एनिवर्सरी बैजिंग वाले फ्लोर मैट्स, आर्ट लैदर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा की-लेस एंट्री सिस्टम भी दिया गया है।

कैमरे में कैद 5 दिल दहला देने वाली असली भूतिया घटनाएँ

datsun launches special anniversary editions of go go

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डैटसन गो और गो प्लस में पहले की तरह 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 104 एनएम है। यह इंजन 20 किमी प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE