Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नाबालिग बेटी की अस्मत से खेलने वाला सौतला पिता अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking नाबालिग बेटी की अस्मत से खेलने वाला सौतला पिता अरेस्ट

नाबालिग बेटी की अस्मत से खेलने वाला सौतला पिता अरेस्ट

0
नाबालिग बेटी की अस्मत से खेलने वाला सौतला पिता अरेस्ट
daughter raped by stepfather in uttar pradesh
daughter raped by stepfather in uttar pradesh
daughter raped by stepfather in uttar pradesh

संभल। यूपी के संभल जिले में एक पिता ने ही रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। पीड़ित बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को​ मिली शिकायत के अनुसार संभल जिले के गिन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी 16 वर्षीय सौतेली बेटी की अस्मत से करीब एक साल से खिलवाड कर रहा था। उसकी पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी की पहले से ही दो बेटियां थीं।

पिता के इस जुल्म से तंग आई बेटी का सब्र आखिरकार टूट गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पीड़िता बेटी ने थाने में तहरीर दी कि उसका सौतेला पिता पिछले एक साल से उसके साथे रेप कर रहा है। उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।