![लाइलाज बीमारी से ग्रसित प्रशंसक को बेकहम ने भेजा वीडियो संदेश लाइलाज बीमारी से ग्रसित प्रशंसक को बेकहम ने भेजा वीडियो संदेश](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/davgh.jpg)
![david Beckham video message to terminally ill fan illness](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/davgh.jpg)
लंदन। इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने लाइलाज बीमारी सिस्टिक फाइब्रोसिस से ग्रस्त अपनी 19 वर्षीय महिला प्रशंसक क्लो हॉपकिंस को एक वीडियो संदेश भेजा है।
बेकहम ने अपने संदेश में कहा कि मैंने अपने दोस्त क्रिस से सुना कि आप स्वस्थ नहीं हैं इसलिए मैं अपनी सारी शुभकामनाएं और मेरा सारा प्यार आपको भेजना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही अस्पताल से बाहर आ जाएंगी और जल्द ही अच्छा महसूस करेंगी। बहुत सारा प्यार।
गौरतलब है कि क्लो हॉपकिंस के पास जीने के लिए सिर्फ दो साल का समय बचा है। खबर के अनुसार क्लो हॉपकिंस ने इच्छा जताई थी कि वह मरने से पहले पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार बेकहम और टीम के मौजूदा खिलाड़ियों से मिलना पसंद करेंगी।