Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डेविड धवन कॉमेडी के किंग : जैकलीन फर्नांडिस - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood डेविड धवन कॉमेडी के किंग : जैकलीन फर्नांडिस

डेविड धवन कॉमेडी के किंग : जैकलीन फर्नांडिस

0
डेविड धवन कॉमेडी के किंग : जैकलीन फर्नांडिस
Jacqueline will be seen in the role of 'Race 3' in this role
Jacqueline Fernandez
David Dhawan is king of Comedy says Jacqueline Fernandez

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस ने निर्देशक डेविड धवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह कॉमेडी के किंग हैं। दोनों इस समय 1997 की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा’ के सीक्वल ‘जुड़वा 2’ पर काम कर रहे हैं।

जैकलीन ने डेविड के साथ काम के अनुभव पर कहा कि महान अनुभव। इस तरह की फिल्म को दोबारा बनाना कठिन काम रहा, लेकिन डेविड सर के साथ काम करना धमाल भरा है। वह प्रत्येक दृश्य और अभिनेता का सर्वश्रेष्ठ बाहर निकालते हैं और बिना किसी शक के वह कॉमेडी किंग हैं।”

ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट से खुद को फिट रख रही हैं मल्लिका
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
मैं जानती थी ‘रॉकेट सिंह’ असफल होगी : कैटरीना
मुस्कान ‘हसीना पार्कर’ में श्रद्धा की बेटी का किरदार निभाएंगी

उन्होंने कहा कि किसी भी अभिनेता या तकनीशियन के लिए उनके साथ काम करना सौभाग्य है। साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया, जो इस 20 साल बाद परियोजना के लिए डेविड सर के साथ जुड़े।

साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बन रही ‘जुड़वा 2’ की प्रस्तुति संयुक्त रूप से फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेंमेंट कंपनी कर रही है।

इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन ‘जुड़वा’ में सलमान खान द्वारा निभाए गए दोहरे किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी।