पॉचेफस्ट्रम। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने रविवार को टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह मुकाम बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में हासिल किया।
मिलर ने इस मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ा और अपनी ही टीम के ही रिचर्ड लेवी के टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकार्ड को तोड़ा।
लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था। टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष-3 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के ही हैं।
मिलर और लेवी के बाद तीसरे स्थान पर फाफ डु प्लेसिस हैं। प्लेसिस ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था।
इसके साथ मिलर टी-20 में चौथे नंबर से नीचे आकर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। मिलर ने इस मैच में 36 गेंदों की पारी में नौ छक्के और सात चौकों की मदद से 11 रनों की पारी खेली।