Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डेविड वार्नर पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना - Sabguru News
Home Sports Cricket डेविड वार्नर पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

डेविड वार्नर पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

0
डेविड वार्नर पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना
david warner fined over row with rohit sharma

david warner fined over row with rohit sharma

david warner fined over row with rohit sharma

मेलबर्न/नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। वार्नर पर यह जुर्माना भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान रोहित शर्मा से तीखी बहस के कारण लगाया गया है। हालांकि वार्नर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह भारतीय बल्लेबाज को ‘अंग्रेजी बोलने’ के लिये कह रहे थे।

वार्नर ने एक रेडियो इंटरव्यू में बताया कि रविवार के मैच के बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बहस में पड़ना सही नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि रोहित को अंग्रेजी में बोलने के लिये कहकर उन्होंने कोई गलती नहीं की। उनके बीच बहस भारतीय पारी के 23वें ओवर के आखिरी में हुई जब रोहित ओवरथ्रो पर एक रन के लिये दौड़े थे।

वार्नर ने कहा, ”जब कीपर की ओर गेंद फेंकी जाती है और वह किसी खिलाड़ी को लगती है तो आप रन नहीं भागते। लड़कों ने उससे कुछ कहा और जब मैं कुछ कहने गया तो उसने अपनी भाषा में कुछ कहा तो मैंने कहा कि अंग्रेजी में बोलो ताकि मैं समझ सकूं।’’ उन्होंने कहा, ”मैंने कोई गलती नहीं की। उसने अंग्रेजी में बोला जो मैं बता नहीं सकता कि क्या था। यदि वह हिन्दी बोलता रहा तो मैं उसे बार बार अंग्रेजी में बोलने के लिये कहूंगा।

जॉर्ज बेली पर लगाया एक मैच का प्रतिबंध

भारत के खिलाफ रविवार को खेले गये एकदिवसीय मैच दौरान धीमी ओवर गति के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 23 जनवरी के मैच से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

बेली की अनुपस्थिति में हाल ही में टेस्ट टीम के अस्थायी तौर पर कप्तान बनाए गए स्टीवन स्मिथ को अगले एकदिवसीय मैच की कमान भी सौंपी जा सकती है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले वर्ष नवंबर में एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स और आस्ट्रेलिया के कप्तान बेली एक बार और धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें एक मैच से निलंबित कर दिया जाएगा।

पिछले वर्ष 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया गया था। भारत के खिलाफ रविवार को हुए मैच में आस्ट्रेलियाइ टीम ने 50 ओवरों की गेंदबाजी पूरी करने में निर्धारित समय से 26 मिनट अतिरिक्त समय लिया था। बेली को इस श्रृंखला के लिए चोटिल माइकल क्लार्क की जगह अस्थायी तौर पर कप्तान बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here