नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के विश्वास पात्र छोटा शकील ने इब्राहिम को भारत सरकार द्वारा वापस लाने की कोशिशों से जुड़े बयानों का मजाक उड़ाया है।
शकील ने कहा कि भारत की हर सरकार कहती है कि दाऊद को पकड़ के लाएंगे। क्या हम हलवा हैं, बकरी का बच्चा समझ रखा हैं जो हमें पकड़ लाएंगे ?
शकील ने एक अंग्रेजी अखबार से फोन पर बातचीत में कहा कि हर बार जब नई सरकार आती है, वह पहला बयान हमारे बारे में देती है। उसको लेके आएंगे, घुसकर लेके आएंगे। क्या हलवा है? बकरी का बच्चा समझ कर रखा है क्या? लाना है तो उसको लाओ न। ‘उसको’ से यहां छोटा शकील का मतलब गैंगस्टर छोटा राजन से था।
शकील ने अपने दुश्मन छोटा राजन को ऑस्ट्रेलिया में ठिकाने लगाने की कोशिश की खबरों पर कहा कि हम पहुंच ही गए थे, लेकिन वह चूहे की तरह भाग निकला। बता दें कि आम चुनाव के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दाऊद को वापस लाने जैसे ऑपरेशन प्रेस रिलीज जारी करके नहीं किए जाते। अमेरिका ने पाकिस्तान में लादेन के खिलाफ कार्रवाई प्रेस रिलीज जारी करके नहीं की थी।
उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसपर अपनी प्रतिक्रया में कहा कि सरकार दाऊद और उसके साथियों की कोई मांग नहीं माने। सरकार उसे पकड़ कर भारत लाए।
राम जेठमलानी ने कहा कि मैं कैसे कह सकता कि यूपीए सरकार क्यों दाऊद को वापस लाना नहीं चाहती थी। उन्होंने कहा कि दाऊद ने उनसे कहा था कि मुंबई बम ब्लास्ट में उसका कोई हाथ नहीं है। ऐसे में भारत लौटने पर उसके खिलाफ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।