Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दाऊद इब्राहिम की सेहत अच्छी : इकबाल इब्राहिम कास्कर - Sabguru News
Home Breaking दाऊद इब्राहिम की सेहत अच्छी : इकबाल इब्राहिम कास्कर

दाऊद इब्राहिम की सेहत अच्छी : इकबाल इब्राहिम कास्कर

0
दाऊद इब्राहिम की सेहत अच्छी : इकबाल इब्राहिम कास्कर
Dawood Ibrahim in good health, lives in pakistan, Iqbal Ibrahim Kaskar tells police
Dawood Ibrahim in good health, lives in pakistan, Iqbal Ibrahim Kaskar tells police
Dawood Ibrahim in good health, lives in pakistan, Iqbal Ibrahim Kaskar tells police

ठाणे (महाराष्ट्र)। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान इकबाल इब्राहिम कास्कर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसका भाई व भगोड़ा माफिया डान दाऊद इब्राहिम कास्कर पाकिस्तान में मजे में है और उसकी सेहत अच्छी है।

देश में दाऊद के बहुत बीमार होने की खबरों के बीच इकबाल ने पूछताछ कर रहे अधिकारियों से कहा कि उसका भाई वास्तव में बेहद सेहतमंद व तंदुरुस्त है और कड़ी सुरक्षा के बीच कराची, लाहौर व रावलपिंडी में जाता रहता है।

इकबाल को मंगलवार तड़के ठाणे के एंटी एक्सटॉरसन सेल ने पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा की अगुवाई में गिरफ्तार किया था। प्रदीप शर्मा ने इकबाल को सोमवार देर रात उसके दक्षिण मुंबई स्थित घर से हिरासत में लिया था।

इकबाल ने पूछताछकर्ताओं से कहा कि दाऊद के अलावा उसका भाई अनीस इब्राहिम कास्कर व एक करीबी सहयोगी छोटा शकील भी कराची के एक पॉश इलाके में रहते हैं।

गौरतलब है कि यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय राजनयिक ईनम गंभीर ने आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को टेररिस्तान कहा है।

एक अन्य खुलासे में इकबाल ने कहा कि दाऊद की पत्नी मेहजबिन शेख अपने पिता सलीम कश्मीरी से मिलने 2016 में मुंबई आई थी।

यह साफ नहीं हुआ है कि वह कैसे भारत में दाखिल हुई या उसने किस पहचान के तहत भारत की यात्रा की व कई एजेंसियों की गिरफ्त में आए बिना वह कैसे वापस लौट गई।

शर्मा ने मीडिया के लोगों से कहा कि इकबाल द्वारा दिए बयान से निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि की जाएगी। इसमें यह भी जांच की जाएगी कि क्या उसके नाम पर फिरौती का गिरोह चलाया जा रहा है।

इकबाल ने दावा किया कि दाऊद बीते कुछ सालों से कई एजेंसियों द्वारा अपने कॉल को टेप किए जाने के डर से बात नहीं करता है, लेकिन अनीस अक्सर अपने परिवार से ईद जैसे त्योहारों पर बात करता रहता है।

पूछताछ के दौरान इकबाल ने दाऊद के कराची के चार आवासीय पते की जानकारी और परिवार के बारे में सूचनाएं दी।