मुंबई। कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित 3 प्रापर्टी की नीलामी की जाने वाली है। इस बाबत इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट की ओर कार्रवाई की जा रही है और इस संबंध में मीडिया में विज्ञापन जारी किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम मुंबई में 1993 में सिलसिलेवार बम विस्फोट करने के बाद मुंबई से सपरिवार फरार हो गया था। इसी मामले में कोर्ट ने दाऊद की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था। मुंबई में दाऊद की प्रापर्टी में पाकमोडिया इस्टेट में फ्लैट, होटल अफरोझ और याकुब स्ट्रीट पर सबनम गेस्ट हाऊस का समावेश है।
इन संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया 2015 में भी शुरू की गई थी। उस समय वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्णन ने नीलामी लगाया था , लेकिन वह तय समय में पैसे नहीं भर सके थे, इसलिए उस समय की गई नीलामी को रद्द कर दिया गया था।
दाऊद इब्राहिम की इन संपत्तियों की फिर से नीलामी की प्रक्रिया शुरु की गई है और 14 नवंबर को नीलामी किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच ठाणे हफ्ताविरोधी शाखा की ओर से गिरफ्तार किए गए दाऊद के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ में कई नई जानकारी मिली है। इस आधार पर भी इडी जांच कर रही है।