अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के 21वें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में सेमीफाइनल दौर के दो मैच खेले गए।
शुक्रवार सुबह वार्ड 19ए और वार्ड 26ए के बीच मैच हुआ। 26ए ने टॉस जीता ओर गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 19ए ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 130 रन बनाए। टीम 19ए के सुशील कुमार ने 26 रन व कपील बेनीवाल ने 25 रनों का योगदान दिया। टीम 26ए के आयुष ने 3 विकेट लिए।
टीम 26ए ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी और 12 रनों से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम 26ए के अर्जुन ने 31 रन व यक्ष ने 17 रनों का योगदान दिया। टीम 19ए के आरीफ व मनीष व नितिन खेमराज ने 2-2 विकेट लिए। टीम 19ए का मनीष कुमार मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 19ए इस जीत के साथ प्रतियोगिता के फाईनल में पहुंच गई।
दूसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 24बी और वार्ड 41ए के बीच मैच हुआ जिसमें 24बी ने टॉस जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 24बी ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 150 रन बनाए। टीम 24बी के रूपेन्द्र ने 66 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए के शुभम ने 3 विकेट लिए।
टीम 41ए लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम 41ए के शुभम ने 40 रन बनाए। टीम 24बी के राकेश ने 3 विकेट लिए। टीम 24बी का रूपेन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 24बी प्रतियोगिता के फाईनल में पहुंच गई।
इस अवसर आयोजक महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल, संयोजक संदीप भार्गव, सह संयोजक उपमहापौर सम्पत सांखला, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह, कंवल प्रकाश किशनानी, हेमंत सांखला, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, राजेश घाटे, सीमा गोस्वामी, सुनीता चौहान, सुषमा भाटी, नितेश आत्रे, सोनू माखीजानी, निखिल सैनी, योगेश महावर, मोहन लालवानी आदि मौजूद थे।