नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय से किए गए ट्वीट में कहा गया है, कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में सरकार चला रहे नीतीश ने हालांकि एक दिन पहले राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधिकारिक दौरे पर भारत आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में शनिवार को दिए गए भोज में जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार मौजूद रहे।
नीतीश भले शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन जद (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और केसी त्यागी ने विपक्षी दलों के संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर हुई इस बैठक में हिस्सा लिया।