लखनऊ। भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह अब हाईकोर्ट की शरण में चले गए हैं। उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका डालते हुए दयाशंकर की गिरफ्तारी को रोकने के लिए अर्जी लगाई है। वहीं उनके परिवार से भी वकीलों ने इस बाबत बातचीत की है।
बता दें कि हाईकोर्ट में दयाशंकर के वकीलों ने याचिका डालते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अर्जी डाली है। इसमें वकीलों ने हाईकोर्ट से जल्द ही सुनवाई के लिए भी निवेदन किया है। वहीं सूत्रों की मानें तो हाईकोर्ट की ओर से 28 जुलाई को सुनावाई की तारिख दे दी गई है।
जानकारी हो कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह फरार है और सोमवार को उनके विरूद्ध गैर—जमानती वारंट भी कट गया है। इसको लेकर उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का विचार किया था।