नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से टीवी न्यूज चैनलों के कार्यक्रम में अक्सर समाजवादी पार्टी व प्रदेश सरकार का पक्ष रखते नजर आने वाले उच्चतम न्यायालय के वकील और राज्य के पूर्व अपर महाधिवक्ता गौरव भाटिया ने अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी को अलविदा कर दिया है।
गौरव भाटिया ने अचानक पार्टी के प्रवक्ता, लीगल विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरव भाटिया को पार्टी के मंझे हुए प्रवक्ता के रूप में देखा जाता था। तमाम टीवी चैनलों पर वह पार्टी के प्रवक्ता के रूप में देखे जाते थे।
माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से हाल ही में जारी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की लिस्ट में गौरव भाटिया का नाम नहीं था। जिसके चलते वह नाराज चल रहे थे और पार्टी में लगातार अपनी उपेक्षा के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया।