नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को केंद्र सरकार गिरफ्तार कर उन्हें पद से हटा देगी।
केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सूत्रों के अनुसार एलजी और पीएमओ स्वाति मालीवाल को अच्छा काम करने की वजह से हटाने पर अड़े हैं। अगामी सप्ताह में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और पद से हटा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि उपराज्यपाल उस टीम को भी हटाने पर अड़े हैं, जिन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाया और फ्लाईओवरों पर धन बचाए।
इसके साथ ही केजरीवाल ने सवाल किया कि दिल्ली में 10 अस्पतालों के निर्माण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से जमीनों की मांग करना क्या गलत था, जिसे मोदी और एलजी ने खारिज कर दिया? उन्होंने कहा कि जनहित से संबंधित आप सरकार के कई फैसलों को मोदी जी जंग के जरिये बदल देना चाहते हैं।
केजरीवाल के ट्वीट के बाद स्वाति मालिवाल ने भी ट्वीट करके कहा कि उन्हें जेल जाने का डर नहीं और वह महिलाओं के लिए सिस्टम से जंग लड़ रही हैं।
स्वाति ने कहा कि मेरे पीछे पड़ने से क्या हासिल करोगे? मेरी तो कुल संपत्ति 3 लाख भी नहीं है। अगर मानव तस्करी और बलात्कार रोक के दिखाओ, तो बात बने।
उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के लिए सिस्टम से जंग लड़ रही हूं। मुझे जेल का डर नहीं। जो काम एक साल में करा है उससे हज़ारो स्वाति पैदा होंगी। किस को पकड़ोगे?