नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले की अगली सुनवाई आगामी पंद्रह फरवरी को होगी। वहीं डीडीसीए मामले में घोटाले के आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को पटियाला हाउस कोर्ट ने कुछ राहत देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है।
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस किया था। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने बुधवार को जेटली को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है।
मामले में अरुण जेटली ने डीडीसीए में उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों के कागजात उपलब्ध कराए जाने के लिए याचिका दी थी। इसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
इससे पहले जेटली ने बयान दर्ज कराते समय अदालत में कहा था कि आप नेताओं ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने घोटाले के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने किसी से एक पैसा भी नहीं लिया। मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी।