नई दिल्ली। डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने डीडीसीए के कथित घोटाले पर ‘आप’ के लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कीर्ति आज़ाद पर मानहानि का मुकदमा करने का ऐलान किया है।
चौहान का कहना है कि आम आदमी पार्टी बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा की अगर डीडीसीए में किसी भी तरह की धांधली होती तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी आज टीम की कप्तानी न कर रहे होते।
उधर डीडीसीए के सेक्रेटरी सुनील देव ने कहा कि डीडीसीए के अध्यक्ष के तौर पर अरुण जेटली को संस्था का बचाव करने के लिए चिट्ठी लिखने का पूरा अधिकार था।
उन्होंने कहा कि 14 साल से कम उम्र के वर्ग में 4 ऐसे ख़िलाड़ियों का चुनाव किया गया जो बीपीएल परिवार से थे और 2 झुग्गी-झोपडी में रहते थे। ऐसे में ग़रीब लड़कों के चुनाव में पैसे लेने की बात झूठी है।