Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मदर्स-डे के चलते भी नहीं पिघली मां की ममता, मासूम को फेंका - Sabguru News
Home Breaking मदर्स-डे के चलते भी नहीं पिघली मां की ममता, मासूम को फेंका

मदर्स-डे के चलते भी नहीं पिघली मां की ममता, मासूम को फेंका

0
मदर्स-डे के चलते भी नहीं पिघली मां की ममता, मासूम को फेंका
Dead fetus found at back side of hanspuram water park in kanpur
Dead fetus found at back side of hanspuram water park in kanpur
Dead fetus found at back side of hanspuram water park in kanpur

कानपुर। दुनिया का तौर तरीका देखने के लिए अभी न तो आंखे खुली थी, और न हाथों पर लकीरें ही खिंची थी कि एक मां ने अपनी ममता का गला घोंटकर कोख में पल रहे बच्चे को मरने के लिए तालाब में फेंक दिया।

मदर्स डे से ठीक एक दिन पूर्व यह नजारा नौबस्ता इलाके में देखने को मिला और फिर जिस किसी ने भी यह देखा उसकी आंखों से आसुंओं की धार नहीं रूक सकी।

बताते चलें कि नौबस्ता इलाके के हंसपुरम वाटर पार्क के पीछे पानी से भरे एक गड्ढे में मदर्स डे से पूर्व शनिवार को एक मृत भ्रूण क्षेत्रीय लोगों ने देखा। भ्रूण की जानकारी पर इलाकाई लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गए। इस दौरान पानी में पड़े मृत भ्रूण को देख हर आंख नम हो गई।
गड्ढे में पड़ा था भ्रूण

मृत भ्रूण को पानी में पड़ा देखकर वहां मौजूद लोगों में एक शख्स ने बोला कि रविवार को मदर्स डे है और आज न जाने किस मां ने अपने बच्चे के साथ ऐसा कर दिया। कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि किसी मजबूरी या बेबसी में मां ने यह कदम उठाया होगा।

हालांकि सच क्या है यह अभी जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने बताया कि भ्रूण को पानी में फेंकने के चलते वह फूल गया है। क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ शक के आधार पर आस-पास के अस्पतालों में जांच पड़ताल की जा रही है।