![इंदौर के एमवाय अस्पताल की केजुअल्टी में मृत भ्रूण मिला इंदौर के एमवाय अस्पताल की केजुअल्टी में मृत भ्रूण मिला](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/my.jpg)
![Dead fetus found in casualty of MY hospital in Indore](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/my.jpg)
इंदौर। एमवाय हास्पिटल में सोमवार को देर शाम नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई, दरअसल एमवाय हास्पिटल की नई कैजूएल्टी में बने महिला प्रसाधन कक्ष (बाथरूम) मे ये भ्रूण मिला है।
अनुमान है कि किसी बिन-ब्याही मां ने वहां आकर गर्भपात किया, फिर अपनी करतूत छिपाने के लिए भ्रूण को बाथरूम में छोडक़र भाग खड़ी हुई। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पूरे मामले में उस अज्ञात युवती के साथ कोई मदगार भी रहा होगा।
कल शाम अस्पताल में आई एक वृद्धा जब बाथरूम में गई तो उसे भीतर फश4 पर पड़ा खून से लथपथ भ्रूण देखा, बदहाव महिला तत्काल बाहरनिकली व पुरी घटना की सुचना हास्पिटल मे खडे गार्ड गयाप्रसाद तिवारी को दी, तब उसने पुरे मामले की सूचना पुलिस व एमवाय प्रबंधन को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एमवाय प्रबंधन ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हास्पिटल की मर्चुरी मे भिजवाया। ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ प्रशांत मिश्रा के मुताबिक भ्रूण तीन महीने के करीब का है।
प्रबंधन हास्पिटल मे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहा है, जिससे आरोपी युवती की पहचान कर आगे कार्रवाई हो सकेगी।