Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शव यात्रा निकलने की तैयारी थी और उठ बैठे… – Sabguru News
Home Azab Gazab शव यात्रा निकलने की तैयारी थी और उठ बैठे…

शव यात्रा निकलने की तैयारी थी और उठ बैठे…

0
शव यात्रा निकलने की तैयारी थी और उठ बैठे…
man alive after death in indore

man alive after death in indore

इंदौर। एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद परिवारजनों ने दोपहर बाद शव यात्रा निकालने की तैयारी कर ली और रिश्तेदार व परिचित भी निवास पर जमा हो गए थे।

महज दस साल की उम्र में बनी दुनिया की सबसे खूबसूरत…

इसी दौरान जैसे ही पारिवारिक चिकित्सक ने जांच की तो वह उठकर बैठ गए और लोगों से बातचीत भी करने लगे। इस दौरान परिवारजनों को भी आश्चर्य हो गया और वे उठ कर खड़े हो गए।

मामला यह है कि पूर्व होमगार्ड कंपनी कमांडर रामचंद्र पिता शंकर दवे (ग्राम-ब्राहम्ण टुकड़ा) निवासी 103 इंदिरा गांधी नगर, आरटीओ रोड को बीमारी के चलते इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

इस लडकी के कान से निकलते हैं जिंदा कीडे, डाक्टर भी.

चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद परिजनों को मौत होने की सूचना दी गई। जिसके बाद पूरे घर में शोक की लहर छा गई।

परिजनों ने अपने मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों को भी दवे साहब के निधन की सूचना दे दी जिस पर उनके निवास इंदिरा नगर में परिचितों रिश्तेदारों का जमावड़ा लगने लगा।

दोस्त की जान बचाने के लिए चूस लिया जहर मिला खून

दोपहर बाद उनके निवास स्थान से रामबाग मुक्तिधाम तक शव यात्रा ले जाने की तैयारी शुरू हो गई थी, सुबह से ही परिवारजनों का जमावड़ा वहां लगने लगा।

जाने YOUTUBE से आप कैसे घर बैठे आसानी से हजारो रूपए कमा सकते हैं

इसी दौरान परिवार के एक चिकित्सक शव यात्रा में शामिल होने के लिए उनके निवास पर पहुंचे और उन्होंने दवे जी को चेक किया, तो उनकी सांसे चल रही थीं।

इस मंत्र के जाप से आप इतना पैसा कमा सकते हैं की आपने सोचा नहीं होगा

इसी बीच वे उठ कर बैठ गए और जमा हुए लोगों से बातचीत करने लगे। फिलहाल चिकित्सकों द्वारा उन्हें आब्जर्वेशन में रखा गया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE