Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लाड में मिली लाश, हत्या की आशंका – Sabguru News
Home India City News लाड में मिली लाश, हत्या की आशंका

लाड में मिली लाश, हत्या की आशंका

0
police investigating murde case in saroopganj thana, sirohi, rajasthan
police investigating murde case in saroopganj thana, sirohi, rajasthan

सरूपगंज. निकटवर्ती शिवगढ़ (लाड) में मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ, उसका गला घोटकर हत्या किया जाने की आशंका जताई जा रही है।…

जानकारी के अनुसार सरूपगंज पुलिस को सवेरे सूचना मिली कि शिवगंढ गांव में स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल लावारिस पड़ी है। इसी के पास में एक युवक का शव भी पड़ा है। थानाधिकारी ईश्वरसिंह पारीक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। जानकारी जुटाने पर मृतक की शिनाख्त वीरवाड़ा निवासी अशोक मेघवाल पुत्र मंसाराम के रूप में की गई।

 

मौके पर रस्सी पड़ी हुई मिली और मृतक के गले में भी निशान मिले, इससे उसकी गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। टूटी हुई चूडिय़ां और चश्मा मिलने से इस प्रकरण में महिला के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here