Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे 500 सौ और 1000 के नोट – Sabguru News
Home Breaking अब रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे 500 सौ और 1000 के नोट

अब रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे 500 सौ और 1000 के नोट

0
अब रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे 500 सौ और 1000 के नोट

deadline for depositing your old Rs 500 and Rs 1000 Notes ends today

नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा करने की शुक्रवार को अंतिम तारीख है। अगर आपके पास पांच सौ और एक हजार के नोट अब भी हैं और आपने जमा नहीं किया है तो जल्द करा लें, अन्यथा दिक्कत हो सकती है।

क्योंकि, सरकार ने बंद किए गए इन नोटों को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर तय की है। इसके अलावा अगर किन्हीं कारणों से आप पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा नहीं कर पाए तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय में 31 मार्च 2017 तक घोषणापत्र के साथ ये नोट जमा किए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने 8 नवम्बर को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि ऐसे लोग जो 30 दिसम्बर 2016 तक पुराने नोट किसी कारणवश जमा नहीं कर पाए, उनको पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट बदलने का एक आखिरी अवसर दिया जाएगा।

ऐसे लोग रिजर्व बैंक के निर्धारित ऑफिस में अपनी राशि एक घोषणा पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक जमा करवा सकते हैं।