काठमांडू। नेपाल में सोमवार को मधेशी आंदोलनकारियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित 73 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया। इसके बाद मधेशी आंदोलनकारियों ने गउरा शहर पर कब्जा कर लिया।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलाली जिले के टीकापुर में मधेशी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
तकरीबन 20,000 प्रदर्शनकारियों ने एक एसएसपी सहित करीब 73 पुलिस एवं सशस्त्र प्रहरियों को जिंदा जला दिया।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी नेपाल में पिछले 10 दिनों से लगातार मधेशी नए संविधान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सोमवार को उनका प्रदर्शन और हिंसक हो गया।
नेपाल की संसद में रविवार को संघीय राज्य को सात हिस्सों में बांटने का प्रावधान रखा गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे उनका हक मारा जाएगा।