Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
म्यामांर में भूकंप, मकान गिरने से 2 मरे, 36 घायल – Sabguru News
Home World Asia News म्यामांर में भूकंप, मकान गिरने से 2 मरे, 36 घायल

म्यामांर में भूकंप, मकान गिरने से 2 मरे, 36 घायल

0
म्यामांर में भूकंप, मकान गिरने से 2 मरे, 36 घायल
Deadly M5.1 earthquake hits burma, 2 dead, 36 injured after temples collapsed
Deadly M5.1 earthquake hits burma, 2 dead, 36 injured after temples collapsed
Deadly M5.1 earthquake hits burma, 2 dead, 36 injured after temples collapsed

यांगोन। यांगोन के तककी इलाके में सोमवार रात आए भूकंप के बाद एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार दो मृतकों में एक 58 वर्षीय सैन्य अधिकारी और एक छह साल का बच्चा शामिल है। टाउनशिप के स्वास्थ्य उप निदेशक ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था जिनमें 31 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी और इसका केंद्र यांगोन से 35 किलोमीटर दूर तककी टाउनशिप के दक्षिण पश्चिम में। भूकंप के झटके रात में करीब 8.44 बजे महसूस किए गए।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि थोड़ी- थोड़ी देर पर भूकंप के करीब 20 हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप में तककी में कुछ धार्मिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पुलिस थाना के कुछ आवासीय क्वार्टर और निजी मकान भी धराशायी हो गए।