ढाका। बांग्लादेश के मिमेनसिंह शहर में शुक्रवार तड़के जकात बांटे जाने के दौरान मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार वरिष्ठ सहायक पुलिस अधीक्षक अब्दुर राशिद ने बताया कि तड़के लगभग पांच बजे अतुल चक्रवर्ती मार्ग पर जकात बांटे जाने के दौरान भगदड़ मच गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। मृतकों में 21 महिलाएं और दो बच्चे हैं। शवों को मिमेनसिंह अस्पताल में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जकात बांटने वाले कारोबारी मोहम्मद शमीम समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मोहम्मद शमीम के घर के आसपास गुरुवार रात से गरीबों की भीड़ जुटने लगी थी। सुबह तक वहां एक हजार से अधिक लोग एकत्रित हो गए थे। फज्र की नमाज के बाद जैसे ही उनके मकान का दरवाजा खुला, सैकड़ों की संख्या में लोग भीतर घुसने की कोशिश करने लगे।
इसी दौरान भगदड़ मच गयी। जकात लेने पहुंची अंबिया बेगम (50) ने आरोप लगाया कि तंबाकू के कारोबारी शमीम की फैक्ट्री के श्रमिकों ने वहां एकत्रित हुए लोगों को लाठियों से बुरी तरह पीटा।
मिमेनसिंह मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के डॉक्टर फरहाद हुसैन ने बताया कि 23 शव अस्पताल में लाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मौत की वजह भगदड़ और दम घुटना है।
मामले की जांच के लिए कोतवाली पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक अबु अहमद अल मामून के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है और उसे तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।