Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ना बोले, ना सुना, पहुंच गया संदेश - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad ना बोले, ना सुना, पहुंच गया संदेश

ना बोले, ना सुना, पहुंच गया संदेश

0
ना बोले, ना सुना, पहुंच गया संदेश
students of indore dumb and deaf performing dance during media conference
students of indore dumb and deaf institue presenting dance in media confrence in aburoad
students of indore dumb and deaf institue presenting dance in media confrence in aburoad

सबगुरु न्यूज- सिरोही/आबूरोड। बोल सुनकर जो संदेश देश और समाज लोगों तक नहीं पहुंचा पाया समाज को संमार्ग पर ले जाने को वो संदेश शनिवार को मूक-बधिरों ने पहुंचा दिया।

बोलने और सुनने में असमर्थ मूक बधिर संस्थान इंदोर के बच्चों की प्रस्तुति ने ब्रह्मकुमारी संस्थान की मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान डायमण्ड हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को अपनी भाव-भंगिमाओं में नैतिकता का संदेश दे दिया।

students of indore dumb and deaf  giving message to folllow traffic rules
students of indore dumb and deaf giving message to folllow traffic rules

सांस्कृतिक संध्या के दौरान मूक बधिर संस्थान इंदोर के मूक बधिर बच्चों ने एक नाटिका के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत व खुले में शौचमुक्त भारत का संदेश हो या फिर घर में पार्टी में तेज म्यूजिक से अपने आस-पडोस को परेशान करना और ड्राइविंग करते हुए मोबाइल फोन पर बात करने से होने वाले नुकसान का संदेश हो, सभी का इतना सटीक तरीके से दृश्यांकन किया कि दर्शक भी इसे सराहे बिना नहीं रह सके ।

7
लय के साथ थिरके कदम
इंदौर की मूक बधिर संस्थान के इन बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। नृत्य भी ऐसा कि कोई अहसास नहीं कर सकता कि इन बच्चों को डायमंड हॉल के स्पीकर्स में चल रहे गानों को वो सुन भी नहीं पा रहे थे। हर बोल और ताल के बदलने पर जिस तरह से मंच पर नाच रहे इन बच्चों के चेहरे हाव भाव और हाथ और पांवों की भंगिमाएं बदल रही थी, उसने सभी को चकित किया।

students of deaf and dumb institute of indore performing dance during media conference in aburoad
students of deaf and dumb institute of indore performing dance during media conference in aburoad

 

गाने भी ऐसे कि जिन पर थिरकने की सोचने पर इन्हें सुनने वाले लोग चाहकर भी अपने हाथ-पांव को लय और ताल के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पाएं। नगाडे संग ढोल बाजे… गीत पर गरबे की धमक हो या गणपति बापा मोरिया और भारत में त्योहारों को दर्शाने वाले गाने हों, सभी पर ऐसी प्रस्तुति दी कि लोग वाकई इनके फन के कायल हो गए।

ashviini of devine angle group belgam performing dance in cultural function indore
ashviini of devine angle group belgam performing dance in cultural function indore

इस दौरान बैंगलोर के आशा सरला डांस ग्रुप, बेलगाम के डिवाइन एंजिल ग्रुप, पटियाला के हेरी शेरी ग्रुप ने भी संस्कृतिक प्रस्तुति दी। इंदोर के जीएसीसी के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी हॉल में हास्य-व्यंग्य की छटा बिखेरी।