कराची। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं।
जोंस इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट लीग (पीएसएल) में फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं और पीसीबी उनके कामकाज से प्रभावित है तथा उन्हें पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस के इस्तीफा दिए जाने के बाद रिक्त हुए पद के विकल्प के रूप में देख रहा है।
इसके अलावा बोर्ड द्वारा पूर्व खिलाड़ी मोहसिन खान को भी टीम मैनेजर, पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम को मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने की संभावना है। इन सभी पूर्व खिलाड़ियों को पीसीबी से जुड़ने का ऐलान जल्द किया जाएगा।
पीसीबी ने कोच और बाकी पदों के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन करने को कहा था। भारत के विनोद कांबली ने भी कोच पद के लिए ट्विटर के जरिये आवेदन किया था।
कोच और मैनेजर पर आखिरी फैसला वसीम अकरम और रमीज राजा से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। माना जा रहा है कि अकरम ने जोंस के नाम को आगे बढ़ाया है।