Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोरखपुरः रेलवे ट्रैक के किनारे मिला आईटीआई छात्र का शव, कोहराम – Sabguru News
Home Breaking गोरखपुरः रेलवे ट्रैक के किनारे मिला आईटीआई छात्र का शव, कोहराम

गोरखपुरः रेलवे ट्रैक के किनारे मिला आईटीआई छात्र का शव, कोहराम

0
गोरखपुरः रेलवे ट्रैक के किनारे मिला आईटीआई छात्र का शव, कोहराम
mother and daughter hacked to death in Morigaon in central Assam

mother and daughter hacked to death in Morigaon in central Assam

पिपराइच। गोरखपुर जिले के पिपराइच रेलवे क्रासिंग पर पिलर नम्बर 376/9 के पास रविवार को करीब एक बजे एक शव देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी पहचान विपिन यादव के रूप में की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुहसी गांव के निवासी विपिन यादव पुत्र देवलाल यादव अपने घर से सुबह लगभग 10 बजे निकला था। वह गोरखपुर के लिए जा रहा था। लेकिन दिन के तकरीबन एक बजे विपिन का शव मिलने से घर में कोहराम है।

शव मिलने की सूचना पुलिस और जीआरपी को दे दी गयी है, लेकिन अभी तक मौके पर न तो जीआरपी पहुची और न ही स्थानीय पुलिस ही दिख रही है। बताते चलें कि विपिन यादव गोरखपुर में कमरा लेकर रहता था। आईटीआई के इस छात्र के पिता विदेश में रहकर घर के सदस्यों के लिए कमाई करते हैं। इन्हीं द्वारा भेजे गए धन से विपिन की पढ़ाई का खर्च भी चल रहा था।