Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंजन में फंसा था शव, दौड़ रही थी मालगाड़ी – Sabguru News
Home UP Agra इंजन में फंसा था शव, दौड़ रही थी मालगाड़ी

इंजन में फंसा था शव, दौड़ रही थी मालगाड़ी

0
goods train
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज क्षेत्र के खखरा रेलवे क्रांसिग पर ग्रामीणों ने गुरूवार को एक मालगाड़ी पर शव लटकता देखा और शोर करके ट्रेन रूकवा ली।



पुलिस ने बताया कि सीतापुर से शाहजहांपुर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन पर ग्रामीणों ने एक युवक का शव लटकता देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर ट्रेन को रूकने का संकेत दिया।

मालगाड़ी रूकने पर शव को नीचे उतारा गया। चालक ने पुलिस को बताया कि चार किलोमीटर पहले एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी मगर इंजन में शव के फंसने के बावजूद ट्रेन को चलाए रखने के बारे में वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे सका।

पुलिस ने रेल प्रशासन की मदद से मैगलगंज स्टेशन पर लूप लाइन पर गाड़ी को खड़ा कर दिया और ड्राइवर से पूछताछ जारी है। इस बीच शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।