Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत में मां के निधन की खबर सुनकर यूएई में बेटे की मौत – Sabguru News
Home Breaking भारत में मां के निधन की खबर सुनकर यूएई में बेटे की मौत

भारत में मां के निधन की खबर सुनकर यूएई में बेटे की मौत

0
भारत में मां के निधन की खबर सुनकर यूएई में बेटे की मौत
Death of son in UAE after hearing mother's death in India
Death of son in UAE after hearing mother's death in India
Death of son in UAE after hearing mother’s death in India

अबू धाबी। मां के निधन की खबर सुनने के बाद, दिल का दौरा पड़ने से एक भारतीय प्रवासी की यहां मौत हो गई। केरल निवासी अनिल कुमार गोपीनाथन उम्म अल क्वैन शहर में 20 साल से सिलाई की एक दुकान पर काम कर रहे थे।

खलीज टाइम्स में शनिवार को प्रकाशित रपट के अनुसार यह 21 दिसंबर को दुकान में ही घटित हुई, जहां गोपीनाथन को उनके मां के निधन की सूचना मिली, अगले दिन वह गिर पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोपीनाथन के भाई संतोष पहले ही दुबई से केरल के कोल्लम जिले में अपने घर के लिए रवाना हो चुके थे।गोपीनाथन शुक्रवार को भारत लौटने वाले थे।

अधिकारियों के मुताबिक, शव को स्वदेश भेजने की औपचारिकता पूरी करने में समय लगा और अब इसे यह शनिवार रात भारत भेजा जाएगा। गोपीनाथन के परिवार को शनिवार सुबह तक उनके मृत्यु के बारे में नहीं बताया गया था। उनका शव रविवार को परिप्पल्ली गांव पहुंचेगा।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE