Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
death toll crosses 200 in ISIS claimed baghdad blast
Home Breaking बगदाद बम हमले में मरने वालों की सख्या 213 के पार पहुंची

बगदाद बम हमले में मरने वालों की सख्या 213 के पार पहुंची

0
बगदाद बम हमले में मरने वालों की सख्या 213 के पार पहुंची
death toll crosses 200 in ISIS claimed baghdad blast
death toll crosses 200 in ISIS claimed baghdad blast
death toll crosses 200 in ISIS claimed baghdad blast

बगदाद। इराक के शहर बगदाद में शनिवार को हुए आत्मघाती कार बम हमले में अब तक 213 लोगों की जान चली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इराक में हुए अब तक के सर्वाधिक भीषण आतंकी हमलों में से हमला था।

सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आत्मघाती कार बम हमला भीड़ वाले एक बाजार में हुआ और इससे आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ। इस हमले में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराय़ा है।

बताया जा रहा है कि राजधानी के कराडा जिले के इस इलाके में मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान के समापन पर अवकाश की वजह से खरीददारी करने वाले लोगों की भीड़ थी। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने बम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है।

उनके कार्यालय ने हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में तीन दिन का शोक घोषित किया है। अबादी ने बगदाद सुरक्षा उपायों में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से बदलाव का आदेश भी दिया है।

इन समस्याओं में फर्जी बमों का पता लगाने वाले उपकरणों को नष्ट करना शामिल है। यह उपकरण इराक को बेचने वाले व्यक्ति को ब्रिटेन में जालसाजी के लिए जेल की सजा होने के बरसों बाद भी जांच चौकियों में इन उपकरणों का उपयोग व्यापक पैमाने पर जारी है।

गौरतलब है कि, इस भीषण कार बम हमले से एक सप्ताह पहले ही इराकी बलों ने आईएस पर बड़ी विजय हासिल करते हुए फलुजा शहर को अपने कब्जे में ले लिया था। फलुजा इराक में जिहादी समूह आईएस के शेष बचे गढ़ों में से एक था। फलुजा से भागने की कोशिश कर रहे जिहादी बलों पर हवाई हमले भी किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि फुलजा के लिए लड़ाई खत्म होने के बाद इराक और अमेरिका नीत गठबंधन के हवाई जहाजों ने आईएस के काफिले पर दो दिनों तक हमले कर उसके सैकड़ों वाहन नष्ट कर दिए और दर्जनों लड़ाकों को मार डाला।