बेरुत। सीरिया के अलेप्पो शहर के बाहरी इलाके में बसों से बाहर निकाले जा रहे लोगों के काफिले पर हुए आत्मघाती बम हमले में 126 लोग मारे गए हैं।
सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले ब्रिटिश समूह ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने आज यह जानकारी दी। सीरियाई बचाव एवं राहत कर्मियों ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से अब तक कम से कम 100 शवों को निकाला है।
बतादें कि अलेप्पो के विद्रोही नियंत्रित राशीदीन क्षेत्र में 5,000 सरकार-समर्थित शिया अलेप्पो के सरकार नियंत्रित इलाकों में सुरक्षित पहुंचने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे। सरकार व विद्रोहियों के बीच के समझौते के तहत उन्हें ले जाया जाना था।
इसी बीच एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे ट्रक के साथ खुद को उड़ा दिया, जिसमें 112 लोगों की मौत हो गई।
ईरान, तुर्की और कतर की निगरानी में हाल ही में विद्रोहियों और सरकार के बीच यह समझौता हुआ था। इसे इदलिब प्रांत के कफराया और फोआ कस्बों से सरकार-समर्थित लोगों की सुरक्षित निकासी और सरकार-नियंत्रित इलाकों में पहुंचाने के लिए तैयार किया गया था।