Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 41 हुई – Sabguru News
Home Headlines फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 41 हुई

फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 41 हुई

0
फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या 41 हुई
death toll from tropical storm in Philippines climbs 41
death toll from tropical storm in Philippines climbs 41
death toll from tropical storm in Philippines climbs 41

मनीला। फिलीपींस में ‘​कप्पू’ तूफान से मची तबाही के कारण आज  मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। वहीं इस भीषण तूफान में 78 लोग घायल भी हो गये हैं।

प्रशासन द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, रविवार को यहां पहुंचे कप्पू तूफान से अबतक 2,60,800 से अधिक परिवार और लगभग 12 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

​नेशनल डिजास्टर रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल(एनडीआरआरएमसी) ने आज कहा कि मनीला सहित लूजोन के छह क्षेत्रों में लोग हताहत हुए हैं। साथ ही पांच शहर और 86 नगरपालिकाओं में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जबकि दो घरेलू उड़ानें रद्द की गई हैं।

कुल 16 यात्री अब भी फंसे हुए हैं। इस तूफान के कारण आज चार शहरों और 14 नगरपालिकाओं में स्कूल बंद कर दिये गये हैं। तूफान से कृषि और बुनियादी ढांचे को अनुमानित रूप से 15.702 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।